सहारनपुर, सितम्बर 12 -- पैरामाउंट निवासी रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी को भारी मुनाफे का झांसा देकर पांच लोगों ने लाखों रुपये हड़प लिए। आरोपियों के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया है। दिल्ली रोड स्थित पैरामाउंट निवासी धर्मपाल सिंह के मुताबिक वह रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी है। धर्मपाल सिंह ने आरोप लगाया कि पिछले वर्ष मई माह में आरोपी संजीव कुमार निवासी बालू माजरा बड़गांव, सुशील कुमार निवासी बिलासपुर गंगोह, भवर निवासी रणदेवा नकुड अमित धीमान निवासी असदपुर सरसावा व मयंक वत्स त्यागी निवासी मुल्तान नगर मेरठ उससे मिले और बताया कि आरोपियों ने एक जय एग्रो बायो साइंस नाम से कंपनी चला रखी है और इसमें उत्पादित केंचुआ खाद खेती की गुणवत्ता को बढ़ाता है। इसमें भारी मुनाफा है। यदि वह इसमें पैसे लगाए तो कंपनी पैसे को तीन गुना करके ...