मेरठ, मई 12 -- साइबर ठगों ने एसोसिएट मैनेजर से शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर 6.58 लाख रुपये ठग लिए। मैनेजर ने आरोपियों के खाते में 10.86 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। ठगी का अहसास होने पर मैनेजर ने रकम वापसी का दबाव बनाया तो आरोपियों ने 4.27 लाख रुपये वापस कर दिए। सिविल लाइन शिवाजी रोड जगन्नाथपुरी निवासी अभिनव सक्सेना ने साइबर सेल थाने में दी तहरीर में बताया कि वह गुरुग्राम की कंपनी में एसोसिएट मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। कुछ समय पहले इंस्टाग्राम से उनकी पहचान जयकुमार नामक युवक से हुई। दोनों के बीच वाट्सएप चैट और कॉल से लगातार बातें होने लगी। जयकुमार ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग के लिए कहा। उसने उदायन गुप्ता का मोबाइल नंबर देकर बात करने को कहा। उदायन ने ऑनलाइन ट्रेडिंग का खाता खोलने को 10 हजार रुपये मांगे। उन्होंने यूपीआई से 10 हजार ट्...