हापुड़, अप्रैल 21 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला डबरिया की महिलाओं ने रविवार को कोतवाली पहुंचकर मोहल्ला अर्जुन नगर निवासी एक महिला पर मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपये ठगने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला डबरिया निवासी अतुल तोमर ने बताया कि मोहल्ला अर्जुन नगर निवासी एक महिला ने समूह कि किस्त से महिलाओं को मुनाफे का लालच देकर 12 दिसंबर 2022 को साढ़े नौ लाख रुपये उधार लिए थे। जिसके बदले उसने अपने पति के नाम का एक चेक दिया था। समय बीत जाने के बाद बैंक में चेक लगाया तो वो बाउंस हो गया। इसके बाद महिलाओं ने जाकर इसके बारे में जानकारी दी तो उसने दूसरा चेक दे दिया। जिसके बाद वो भी बाउंस हो गया था। उसके कुछ महीनों बाद महिला के पति का निधन हो गया था। आरोप है कि इस...