अयोध्या, सितम्बर 22 -- गोसाईगंज संवाददाता। एक पखवारे में निवेश की रकम दुगुना और सात माह में दस गुना होने का झांसा देकर ठगी के मामले में पुलिस ने कंपनी के निदेशक व उप निदेशक का चालान किया है। प्रकरण में कार्यालय बंद कर संचालक के फरार होने के बाद पुलिस ने पांच नामजद तथा अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पीड़ितों का कहना है कि गोसाईंगंज थाने के महबूबगंज चौकी क्षेत्र स्थित मीरापुर के डायमंड मैरिज लान में लगभग छः माह पूर्व एलजीएफ वर्क ग्रुप नाम की एक पोंजी कंपनी शुरू की गई थी। कंपनी संचालक ने किसी को पन्द्रह दिन में तो किसी को दस दिन तो किसी को एक हफ्ते में पैसे डबल करने का झांसा दिया था। ठगी के शिकार महबूबगंज चौकी के कुछ पुलिसकर्मी भी हुए हैं। ठगी की घटना के खुलासे के बाद से ही आरोपियों के हाथ पुलिस कर्मियों द्वारा कंपनी का गिफ्ट लेते फ...