आगरा, सितम्बर 22 -- अमन ज्वैलर्स के मालिक मनोज कुमार वर्मा ने डीसीपी सिटी आगरा से शिकायत कर एनजे ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अमन गुप्ता, रविंद्र कुमार गुप्ता और नीरज गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी कर 30 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी बिल और कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से कारनामे को अंजाम दिया। शिकायत पर हरीपर्वत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि फरवरी 2023 में आरोपियों ने चांदी के व्यापार का झांसा देकर उनसे कुल 30 लाख एक हजार रुपये चेक आदि के माध्यम से ले लिए। आरोपियों ने फर्जी बिल तैयार कर 20 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की। लेकिन तय अनुसार चांदी नहीं दी। आरोपियों ने पुराने चेकों और फर्जी दस्तावेजों के जरिए रकम भी हड़प ली। मनोज कुमार ने बताया उन्होंने कई बार राशि की वसूल...