सहारनपुर, अक्टूबर 30 -- एक व्यक्ति से भारी मुनाफा कमाने का झांसा देकर सोलर पावर प्रोजेक्ट की कंपनी में 83 लाख रुपये से अधिक का निवेश कराकर दो आरोपियों ने रकम हड़प ली। पहले भरोसा दिलाने को थोड़ा बहुत मुनाफा देते रहे और फिर जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर आरोपी दंपति के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया है। पंजाबी बाग निवासी रामगोपाल शर्मा के मुताबिक गंगोह के सराजपुर लखनौती निवासी कर्मवीर सिंह पांचाल ने खुद को करनाल स्थित एक कंपनी का डायरेक्टर बताया था, जो उसके दोस्त संदीप के जरिए पिछले वर्ष जनवरी माह में उसके घर आकर मिला और बताया कि उसकी कंपनी सोलर पावर प्रोजेक्ट पर काम करती है, जो इन्वेस्ट करने पर अच्छा मुनाफा देती है। साथ ही झांसा दिया कि उसका दोस्त संदीप भी अच्छा मुनाफा कमा रहा है। उसने उसे करनाल बुलवाया। वह अप...