लखनऊ, अगस्त 24 -- लखनऊ, संवाददता। व्यापार में निवेश पर प्रतिमाह दो प्रतिशत फायदे का झांसा देकर जालसाज व्यापारी दंपति ने 22 लाख रुपए हड़प लिए। यह आरोप लगा पीड़िता ने कृष्णानगर कोतवाली आरोपी व्यापारी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कानपुर रोड हिंद नगर अंजू अरविंद के मुताबिक एलडीए कॉलोनी सेक्टर- एफ निवासी मनीष गुलाटी व उनकी पत्नी रश्मि गुलाटी उनके पूर्व परिचित थे। मनीष गुलाटी ने वर्ष 2021 में व्यापार में निवेश की बात कहकर उनसे 10 लाख रुपए लिए थे। जिसके बदले में उन्हें दो प्रतिशत प्रतिमाह मुनाफा देने की बात कही। आरोपी दंपति ने उन्हें भरोसे में लेने के लिए पहले कुछ माह तक फायदे के रूप मे रुपए दिए। वर्ष 2023 में 12 लाख रुपए फिर निवेश के नाम पर उनसे लिए। रुपए लेने के बाद वह व्यापार में घाटा आने की बात कहकर रुपए देने में टाल मटोल करने लगे। र...