मुरादाबाद, मई 5 -- मुरादाबाद। बीमा पॉलिसी को समय से पहले मेच्योर कराके मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने खुशहालपुर निवासी व्यक्ति से 2.95 लाख रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर करा लिए। शिकायत पर पुलिस ने गृहमंत्रालय के निर्देश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मझोला के बैंक कालोनी खुशहालपुर निवासी हरपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने बजाज केपिटल के माध्यम से 2023 में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कराया था। यह भी बताया कि उनका खाता जिला सहकारी बैंक की पाकबड़ा शाखा में है। पीड़ित हरपाल सिंह के अनुसार 23 अक्तूबर 2024 को उनके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बताया और पॉलिसी की पूरी जानकारी दे दी। उन्होंने यहां तक बताया कि आपकी तीसरी किस्त 11 जनवरी 2025 को जमा होगी। इसके बाद उसने कहा कि आपक...