नोएडा, नवम्बर 8 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर सेवानिवृत्त इंजीनियर के साथ 29 लाख रुपये की ठगी कर ली। करीब दस बार में पीड़ित से ठगों ने विभिन्न खातों में रकम ट्रांसफर कराई। शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने तथाकथित आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-11 के पी ब्लॉक में रहने वाले सुनील कुमार गुप्ता इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। इसी माह 18 सितंबर को कथित मीना जोशी और आरव गुप्ता ने खुद को स्टॉक ब्रोकर बताकर सुनील से संपर्क किया। दोनों ने खुद को एक क्रेडिट सिक्योरिटीज का कर्मचारी बताया। व्हाट्सऐप पर बातचीत करने के बाद मीना और आरव ने पीड़ित से कहा कि अगर उसके बताए अनुसार निवेश किया जाए तो कम समय में ही दो से तीन गुना तक मुनाफा हो सकता है। कई दिन तक बातची...