नई दिल्ली, अगस्त 12 -- नवरत्न कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर मंगलवार को रॉकेट सा उड़ गए हैं। एसजेवीएन के शेयर BSE में 6 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 98.91 रुपये पर पहुंच गए हैं। पहली तिमाही में मुनाफा घटने के बाद भी नवरत्न कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 27 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। एसजेवीएन लिमिटेड के शेयरों में पिछले पांच साल में 340 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 32% घटा है एसजेवीएन का तिमाही मुनाफाएसजेवीएन लिमिटेड (SJVN) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 36.2 पर्सेंट घटकर 227.8 करोड़ रुपये रहा है। रेवेन्यू बढ़ने और प्रॉफिट मार्जिन्स में सुधार के बावजूद कंपनी के मुनाफे में गिरावट देखने को मिली है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एसजेवीएन का रे...