नई दिल्ली, जनवरी 16 -- Wipro Q3 FY26 net profit: इंफोसिस के बाद एक और आईटी कंपनी विप्रो ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर तक की अवधि में विप्रो का मुनाफा सात प्रतिशत घटकर 3,119 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं, कंपनी का राजस्व 5.5 प्रतिशत बढ़कर 23,555.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के मुताबिक, विप्रो के बोर्ड ने प्रति शेयर 6 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की भी घोषणा की है, जिससे इस साल कुल पेआउट लगभग 1.3 बिलियन डॉलर हो गया है।क्या कहा विप्रो ने? विप्रो ने एक बयान में कहा कि कमाई पर लागत के दबाव का असर पड़ा, जिसमें लेबर कोड से जुड़े एडजस्टमेंट से जुड़े खर्च भी शामिल हैं। लेबर कोड में बदलावों के असर को एडजस्ट करने के बाद तिमाही के लिए नेट इनकम 3,360 करोड़ रुपये थी। खबर अपडेट हो रही है

हिंदी हिन्दुस्तान ...