नोएडा, नवम्बर 16 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। बिटकॉइन फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने निजी कंपनी से सेवानिवृत्त अधिकारी के साथ 50 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क निवासी 83 वर्षीय शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि वह मूलरूप से गुरुग्राम के रहने वाले हैं। एक अगस्त को शैलेंद्र के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। बातचीत के दौरान कॉलर ने शिकायतकर्ता को निवेश करने के मुनाफे गिनाए। उसने बातचीत के दौरान ही पीड़ित के बैंक खातों की जानकारी जुटाई। उनके शौक के बारे में जाना। परिवार में कौन-कौन हैं और वर्तमान में वे सभी कहां रहते हैं, इसके बारे में भी पता किया। बुजुर्ग ने बताया कि वह ब...