नई दिल्ली, अगस्त 29 -- अमेरिका का रूसी तेल की खरीद को लेकर भारत को निशाना बनाना जारी है। अब वाइट हाउस सलाहकार पीटर नवारो ने आरोप लगाए हैं कि भारत अमेरिकी डॉलर का इस्तेमाल कर सस्ता रूसी कच्चा तेल खरीद रहा है। इस बार नवारो ने भारत के रूस से हथियार खरीदने पर भी सवाल उठाए हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने यूक्रेन संघर्ष को 'मोदी का युद्ध' बताया था। एक के बाद एक कई पोस्ट में नवारो ने लिखा, 'भारतीय निर्यात पर राष्ट्रपति ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ अब प्रभावी हैं। यह सिर्फ भारत के अनुचित व्यापार के तरीके के बारे में नहीं है, बल्कि यह पुतिन की वॉर मशीन को मिल रही जीवन रेखा को खत्म करने के बारे में है, जो भारत ने उसे दे रखी है।' उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, 'अमेरिकी उपभोक्ता भारतीय उत्पाद खरीदते हैं। जबकि, भारत ऊंची टैरिफ दर और नॉन टैरिफ बैरियर के जरिए भारत...