सहारनपुर, जनवरी 15 -- कोर्ट के आदेश पर कोतवाली प्रभारी राधेश्याम यादव के नेतृत्व में जिला बदर अभियुक्तों के घर पर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई गई। कोतवाली प्रभारी राधेश्याम यादव के नेतृत्व में पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त मुकेश पुत्र प्रेम सिंह, बाबू पुत्र सतपाल, बॉबी पुत्र सतपाल निवासी सढोली दुलीचंदपुर के घर पर नोटिस चस्पा कर ढ़ोल नगाड़ों एवं लाउड स्पीकर के माध्यम से घोषणा करते हुए हिदायत देते हुए कहा गया है कि यदि किसी भी व्यक्ति को तीनों अभियुक्त गांव में दिखाई दें, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश अनुसार तीन व्यक्तियों पर गुंडा एक्ट के तहत छह माह के लिए जिला बदर की कार्रवाई की गई है। इनके घर पर नोटिस चस्पा किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...