मेरठ, दिसम्बर 23 -- एमडी पीवीवीएनएल रवीश गुप्ता ने सोमवार को बिजली बिल राहत योजना 2025-26 के प्रचार-प्रसार की समीक्षा की। उन्होंने गांवों में मुनादी, घर-घर संपर्क, सार्वजनिक स्थलों पर बिजली बिल राहत योजना के पोस्टर चस्पा करने के निर्देश दिये। कहा कि मंदिर-मस्जिद से घोषणा कराकर योजना का प्रचार-प्रसार कराया जाए। स्कूलों में बच्चों को योजना की जानकारी देकर जागरूक करें। एमडी रवीश गुप्ता ने बताया कि पश्चिमांचल के 14 जिलों में 1,69,205 बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं के पंजीकरण में 165.94 करोड़ के बिजली बिल जमा हुए। 132.29 करोड़ की छूट का लाभ पीवीवीएनएल द्वारा उपभोक्ताओं को दिया जा चुका है। एमडी ने कहा कि बिजली बिल राहत योजना के शिविरों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराएं ताकि योजना का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंच सके। निर्देश दिये कि शिविरों में पंजीकरण ...