मधुबनी, जून 18 -- लदनियां, निसं। प्रखंड के सिधपा गांव व बाबूवरही प्रखंड के सोनमती गांव के बीच स्थित मुनहरा बलान नदी में सात करोड़ बत्तीस लाख की लागत से बनने वाले पुल के निर्माण की शुरुआत कर दी गई है। मां कंस्ट्रक्शन द्वारा इस पुल के निर्माण की शुरुआत की गई है। इसके निर्माण की मांग वर्षों से हो रही थी। विधायक मीना कुमारी के लगातार प्रयास से यह संभव हो सका है। इसके निर्माण से जहां सिधपा व सोनमती पंचायत की दूरी घटेगी वहीं नदी के किनारे अवस्थित आईटीआई कॉलेज को भी इसका फायदा मिलेगा। जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि प्रो.रामप्रसाद सिंह ने बताया कि इस पुल की मांग लदनियां व बाबूवरही प्रखंड के लोगों की ओर से हुई थी। इस पुल के निर्माण की शुरुआत से दोनों प्रखंड के लोगों को खुश देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...