पिथौरागढ़, सितम्बर 18 -- मुनस्यारी। नगर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम हुए। गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष राजू पांगती ने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता करते हुए अपने आसपास सफाई बनाए रखने को प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने बच्चों से पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने की सलाह दी। नगर पंचायत पांगती ने कहा कि शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए शीघ्र ही अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने मुनस्यारी विद्या मंदिर को पालीथीन मुक्त बनाने पर सराहना की और स्कूल को ईनाम देने की घोषणा भी की। बाद में कर्मचारियों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में सफाई अभियान भी चलाया। कर्मचारियों, पर्यावरण मित्रों, पर्यटक व आमजन ने स्वच्छता की शपथ भी ली। यहां ईओ राजेश बुधानी, जीतू ज्येष्ठा, कमल, हरीश चिराल, दी...