पिथौरागढ़, मई 10 -- जनपद के मुनस्यारी व गंगोलीहाट में कई जगह भारी बारिश हुई है। अतिवृष्टि से गंगोलीहाट के नाली क्षेत्र में किसानों को खासी मार पड़ी है। शनिवार को सुबह मौसम खुला रहा। आधे दिन बाद आसमान में बादल छा गए। इसके बाद जनपद के कई हिस्सों में जहां हल्की बारिश हुई। वहीं गंगोलीहाट के नाली क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से नाले उफान में आ गए। इस दौरान ओलावृष्टि ने वहां फल व सब्जी को खासा नुकसान पहुंचाया। मुनस्यारी में एक घंटे से अधिक समय तक मूसलाधार बारिश हुई। यहां भी कई जगह बारिश का पानी सड़कों में बहने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। यहां आए पर्यटकों को भी बारिश के कारण परेशानी उठानी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...