पिथौरागढ़, अक्टूबर 27 -- मुनस्यारी, संवाददाता। बलुवाकोट क्षेत्र में वाहन दुर्घटना के बाद से लापता चल रहे चालक को लेकर कई दिन बीतने के बाद भी कोई जानकारी सामने नहीं आने से लोगों में आक्रोश है। सोमवार को आक्रोशित लोगों ने जुलूस निकालकर सरकार से मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की। नगर में मुनस्यारी संघर्ष समिति के संयोजक जगत मर्तोलिया के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक दल व संगठनों के लोग एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर तक जुलूस निकाला और धरने में बैठ गए। यहां हुई सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पातो निवासी प्रदीप दरियाल पुत्र ललित सिंह दरियाल छह अक्तूबर से लापता है। 21 दिन बीतने के बाद भी युवक का कहीं सुराग नहीं लग सका है। इससे परिजन परेशान हैं। बाद में लोगों ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञाप...