पिथौरागढ़, अगस्त 13 -- मुनस्यारी। विकासखंड की विभिन्न बंद सड़कों में आवाजाही सुचारू न होने से यूथ कांग्रेस में आक्रोश है। बुधवार को युकां जिलाध्यक्ष विक्रम दानू के नेतृत्व में कार्यकर्ता व ग्रामीण तहसील परिसर में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा कि क्षेत्र की कुछ सड़कें कई दिनों से बंद हैं। इससे ग्रामीणों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। कहा कि मार्ग बंद होने से ग्रामीण तीन से सात किमी पैदल राशन ढोकर घर तक पहुंचा रहे हैं। बीमार लोगों को भी परिजनों के लिए अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रशासन से जीमीघाट-बुई, क्वीरीजिमिया, झापुली-तोमिक, झापुली-बोना, मदकोट-फापा सड़क को जल्द से जल्द खोलने की मांग की है। साथ ही लीलम-बुई पैदल मार्ग को भी दुरस्त करने को कहा। बाद में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को भी ज...