पिथौरागढ़, जून 23 -- मुनस्यारी। हिमनगरी में मानसून काल की शुरूआत के साथ बंद सड़कें ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनने लगी हैं। सोमवार को थल-मुनस्यारी मार्ग सहित तेजम होकरा, शामा-तेजम आदि मार्ग में भूस्खलन के कारण आवाजाही ठप रही। थल-मुनस्यारी मार्ग में बनिक के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक करीब एक घंटे तक आवाजाही बाधित रही। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी परेशान रहे। मुनस्यारी-हरकोट मार्ग में भी करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा। यहां हरकोट पुल के समीप पहाड़ी से मलबा गिरा आया, जिसे बाद में प्रशासन से हटवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...