पिथौरागढ़, सितम्बर 9 -- मुनस्यारी, संवाददाता। उच्च हिमालयी गांवों को जोड़ने वाले नदी-नालों के ऊपर पुल निर्माण न होने से ग्रामीणों में रोष है। मंगलवार को मल्ला जोहार विकास समिति ने धरना-प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द पुल निर्माण की मांग उठाई। कहा कि पुल न होने से ग्रामीणों के साथ ही सेना में तैनात जवान जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। नगर के तहसील परिसर में समिति के अध्यक्ष श्रीराम सिंह धर्मशक्तू के नेतृत्व में लोग एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन किया और धरने में बैठ गए। धर्मशक्तू ने कहा कि चीन सीमा को सड़क से जोड़ने के लिए वर्ष 2010 के दौरान मुनस्यारी-धापा-मिलम 67 किमी लंबे मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हुआ, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है। पिछले कुछ समय से सड़क का निर्माण कार्य भी बंद है। कहा कि डेढ़ दशक बीत...