पिथौरागढ़, मई 12 -- मुनस्यारी। नगर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। यहां उपजिलाधिकारी कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित हीरा टी स्टॉल एवं मुनस्यारी जौलजीबी मोटर मार्ग पर टैक्सी स्टैंड के पास स्थित सुरेश मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर चोर नकदी, व वहां रखा सामान चुरा ले गए। सोमवार सुबह रोज की तरह दुकान पहुंचे व्यापारियों को चोरी की घटना की जानकारी हुई।दुकान का ताला टूटा देख वे हतप्रभ रह गए । उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध दिखाई दिए हैं। जिनकी पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...