पिथौरागढ़, नवम्बर 30 -- मुनस्यारी दाखिम में मोबाइल टावर के संचालन को लेकर ग्रामीण दुबारा आंदोलन का रास्ता चुनेंगे। स्थानीय लोगों ने बीएसएनएल पर झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाया है। मोबाइल टावर स्थापित होने के बावजूद डिजिटल युग में लोग संचार सेवा के लिए जूझ रहे हैं। दाखिम में मोबाइल टावर तो स्थापित तो किया गया है पर संचालन नहीं होने से दाखिम के साथ ही राया, बजेता, डुंगरी, सेलमाली, धामीगांव, जाराजिबली क्षेत्र की हजारों की आबादी परेशान है। बीते माह में स्थानीय मोहन सिंह मेहरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आंदोलन किया पर अभी तक मोबाइल टावर संचालित नहीं किया गया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...