पिथौरागढ़, जून 20 -- मुनस्यारी। ग्राफिक एरा के डाइरेक्टर कमल घनशाला के निर्देशन में शुक्रवार को उनके प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व पुलिस कोतवाल नित्यानंद पंत ने राजकीय इंटर कालेज पहुंचकर छात्र छात्राओं को पुरस्कार बांटे। उन्होंने घनसाला के वायदों को दोहराया। इस दौरान प्रधानाचार्य हरीश नाथ ने पूर्व कोतवाल पंत का स्वागत किया। बताया कि डायेक्टर घनशाला ने चालीस वर्ष पूर्व अपनी जूनियर तक की पढ़ाई इंटर कॉलेज मुनस्यारी से पूरी की थी। विद्यालय के पूर्व छात्र होने के नाते उन्होंने विद्यालय को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है। कहा कि विद्यालय प्रांगण में समतलीकरण,डिजिटल बोर्ड सहित तमाम सुविधाएं शीघ्र उपलबध कराई जाएंगी। इस दौरान कार्यक्रम में राजेन्ती बंग्याल,गौरव परिहार,हेम लोहनी,पंकज कुमार,खीम सिंह,कैलाश कोरंगा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। संचालन शिब...