पिथौरागढ़, जून 7 -- विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ.अलंकार सिंह ने लोगों को खेती के बारे में बताया।इस अभियान में विकास खंड के सीमावर्ती गांव सेविला,पापड़ी,दरकोट के कृषकों को प्राकृतिक खेती व पर्यावरण,भूमिगत जल संरक्षण,मृदा स्वास्थ्य की जानकारी दी गई। साथ ही डॉ. कंचन आर्या ने पशुपालकों को पशुधन के बारे में जानकारी देते हुए पशुओं में होने वाले संक्रमित रोगों से बचाव व टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराने का सुझाव दिया। इस दौरान कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रितेश कुमार,विकास खंड प्रभारी मनीष कुमार,न्याय पंचायत प्रभारी अरुण कुमार,प्रदीप कुमार,कृपाल यादव,मिथुन कुमार ,पवन सिंह शामिल रहे। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...