पिथौरागढ़, सितम्बर 18 -- मुनस्यारी में विधायक हरीश धामी के प्रशासनिक आला अधिकारियों पर फोन न उठाने के आरोप के बाद कांग्रेसियों में आक्रोश है। गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए कहा कि यह एक जनप्रतिनिधि के विशेषाधिकार का हनन है। नगर के शास्त्री चौक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह टोलिया के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने विधायक धामी से आपदा के कारण जगह-जगह सड़कें बंद होने व रोगियों को हेली सेवा उपलब्ध कराने की अपील की। कहा कि इस पर विधायक ने लिखित पत्र देकर प्रशासन के आला अधिकारियों से अनुरोध किया। साथ ही फोन भी किया, लेकिन आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने विधायक धामी का फोन नहीं उठाया। ...