पिथौरागढ़, जुलाई 12 -- मुनस्यारी विकाखंड में आपदाकाल के बीच तीन की जगह एक एंबुलेंस के संचालन से आमजन में रोष है। शनिवार को निवर्तमान जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। मर्तोलिया ने कहा कि मुनस्यारी विकासखंड आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है। आए दिन यहां भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। ऐसी स्थिति में भी यहां पर्याप्त एंबुलेंस नहीं है। मर्तोलिया ने सप्ताह भर में खराब एंबुलेंस को ठीक न करने, गुंजी से एंबुलेंस वापस न मंगाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...