पिथौरागढ़, फरवरी 23 -- मुनस्यारी में खेल विभाग की ओर से स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के तहत ओपन बालक वर्ग की जिला स्तरीय 7-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता होगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया जोहार खेल मैदान में 24 फरवरी से दो दिवसीय प्रतियोगिता का आगाज होगा। प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क है। प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों की संख्या नौ और एक टीम मैनेजर सहित दस होगी। प्रतियोगिता में मुनस्यारी से बाहर से प्रतिभाग करने वाले टीमों को यात्रा भत्ता, अनुसांगिक व्यय व भोजन भत्ते का भुगतान कोषागार के माध्यम से ऑन लाइन टीम मैनेजर के बैंक खाते में किया जाएगा। बताया कि प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता टीम आकर्षक पुरस्कार व ट्राफी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...