पिथौरागढ़, जून 21 -- मुनस्यारी के लोगों को अल्ट्रासाउंड के लिए यहां से 130 किमी दौड़ लगानी पड़ती है। बीमार, बुजुर्ग व महिलाओं को इससे काफी मुश्किल हो रही है। सीमांत के लोगों ने कहा है कि सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन है। लेकिन उसे चलाने वाला कोई नहीं होने से लोगों को परेशानी झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है। सुदूरवर्ती विकास खंड होने के बावजूद यहां के लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अल्ट्रासाउंड तक की सुविधा नहीं मिल पा रही है। सरकार ने मशीन तो दी है लेकिन रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने के कारण सुदूरवर्ती क्षेत्र से आ रहे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। गर्भवती महिलाओं को इससे कठिन समय में सर्वाधिक मुश्किल झेलनी पड़ती है। स्थानीय लोगों ने कहा कि वे कई बार यहां टैक्नीशियन की नियुक्ति की मांग कर चुके हैं। इसके बावजूद हमारी कोई नहीं स...