पिथौरागढ़, दिसम्बर 10 -- मुनस्यारी। एलारा कैंपिटल लंदन के सीईओ अप्रवासी भारतीय राज भट्ट हर वर्ष की तरह इस बार भी अपने दो दिवसीय प्रवास पर हिमनगरी पहुंचे। बुधवार को नगर के टैक्सी स्टैंड से बैंड बाजे के साथ उन्हें विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर काॅलेज लाया गया। यहां पहले से ही विद्यालय के विद्यार्थी और स्टाफ उनके स्वागत के लिए तैयार खड़े नजर आएं।प्रार्थना सभा में दीप प्रज्वलन के बाद भट्ट स्कूल के बच्चों से रूबरू हुए। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में कामयाब हस्तियों से बच्चों की वीडियो काल से बात कराई। उन्होंने नेशनल खेल चुके बॉक्सरों, उत्कृष्ट बच्चों को सम्मानित किया और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने विवेकानंद विद्या मंदिर को एक टेबल टेनिस भी भेंट किया। साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की। छात्र-छात्राओं ने लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग ...