पिथौरागढ़, अप्रैल 19 -- मुनस्यारी। हीरा देवी भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के छात्र रोहित सिंह घींडा ने 95.20 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में 20वां स्थान हासिल किया है। यश रावत ने 91.20 प्रतिशत,प्रीति भंडारी ने 86.20,दीपिका पांगती ने 82.60प्रतिशत,चांदनी चिराल ने 82.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इंटर मीडिएट में हिमांशु सिंह घींडा ने 91.80,जीवन सिंह राणा ने 86.80,पंकज सिंह ने 86 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य,प्रबंधक सहित अन्य शिक्षकों ने परीक्षाफल 98 प्रतिशत रहने पर खुशी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...