पिथौरागढ़, अप्रैल 23 -- मुनस्यारी। तहसील मुख्यलाय से लगे विभिन्न गांवों में पानी का संकट खड़ा हो गया है। बुधवार को पूर्व प्रधान मोहन दोसाद ने बताया कि सेला, धामीकुडा, चेटी चिमला, बरनिया आदि गांवों में इन दिनों पानी की सप्लाई ठप हो गई है। इससे ग्रामीणों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। बताया कि नलों में पानी न आने से ग्रामीण करीब तीन किमी दूर से पानी ढोकर ला रहे हैं, तब कहीं प्यास बुझ रही है। उन्होंने प्रशासन से पानी की समस्या दूर करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...