पिथौरागढ़, फरवरी 15 -- मुनस्यारी, संवाददाता। स्नो स्कीइंग के शौकीनों को आखिरकार राहत मिली है। हिन्दुस्तान की खबर के बाद पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण संस्थान ने स्नो स्कीइंग बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। 14 दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में देशभर से यहां पहुंचे युवाओं को स्नो स्कीइंग की बारीकियां सीखाई जाएंगी। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने स्नो स्कीइंग प्रशिक्षण शुरू न होने पर बीते 31 जनवरी के अंक में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता पर जोर, स्नो स्कीइंग कराना भूले शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। खबर का संज्ञान लेकर संस्थान ने प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। शनिवार को खलिया में युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। संस्थान के ओएसडी रीना कौशल ने बताया कि प्रशिक्षण में देश के विभिन्न राज्यों के 20 लोग हिस्सा ले रहे हैं। सभी प्रतिभागी और इ...