पिथौरागढ़, फरवरी 15 -- पिथौरागढ़, हिन्दुस्तान टीम। जिले में लंबे समय बाद फिर उच्च हिमालयी क्षेत्रों के साथ ही बलाती और कालामुनि में ताजा हिमपात हुआ है। घाटी वाले क्षेत्रों में कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई है। इससे यहां एक बार फिर ठंड का असर महसूस होने लगा है। शनिवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। आधे दिन बाद डीडीहाट, थल के साथ ही जिले के कई स्थानों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मुनस्यारी और उसके आसपास हल्की बारिश होने से लोगों को सूखे से राहत मिली। जिला मुख्यालय में भी कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। उच्च हिमालयी क्षेत्र पंचाचूली, राजरंभा, हसलिंग, खलिया, मिलम के साथ ही कई स्थानों पर बर्फबारी हुई है। मुनस्यारी से सटे बलाती और कालामुनि में भी बर्फबारी हुई है। मानसरोवर यात्रा पथ में लिपूलेख और उसके आसपास के क्षेत्र में ताजा हिमपात हुआ ...