पिथौरागढ़, सितम्बर 18 -- मुनस्यारी हिमनगरी के लोगों ने सरकार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती करने की मांग की है। रिंगू के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप रावत के नेतृत्व में लोगों ने इस संबंध में देहरादून पहुंचकर शिक्षा व चिकित्सा मंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट न होने से गर्भवती व आम रोगियों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। कहा कि लोग 110किमी दूरी तय कर पिथौरागढ़ में अल्ट्रासाउंड कराने को मजबूर हैं। इससे लोगों को धन और समय दोनों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, जीर्ण-शीर्ण स्कूलों का पुनर्निर्माण आदि की भी मांग उठाई। बीडीसी रावत ने बताया कि कैबिनेट मंत्री ने शीघ्र समस्या दूर करने का ...