नई दिल्ली, फरवरी 13 -- बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी ने समय रैना के सपोर्ट में पोस्ट में किया है। मुनव्वर फारूकी स्टैंडअप कॉमेडियन भी हैं। पहले उनका नाम भी कॉन्ट्रोवर्सीज में आ चुका है। मुनव्वर ने लिखा है कि समय रैना अब और मजबूत बनकर उभरेंगे। आर्ट की तुलना उन्होंने स्प्रिंग से की है। बता दें कि टीवी इंडस्ट्री के कई लोग समय के सपोर्ट में हैं।मुनव्वर ने लिखा ये पोस्ट मुनव्वर फारूकी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है। इसमें समय लिखकर किस वाला इमोजी बनाया है। साथ में लिखा है आर्ट स्प्रिंग की है। जितना दबाओगे उतना उठेगा। लास्ट में लिखा है, मेरा G मजबूत बनकर उभरेगा। आप देखेंगे।फंस चुके हैं मुनव्वर मुनव्वर फारूकी भी अपने जोक्स की वजह से मुश्किल में पड़ चुके हैं। उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप था। मुनव्वर के खिलाफ शिकायत दर्ज हुए। उन्हे...