नई दिल्ली, फरवरी 24 -- मुनव्वर फारूकी एक बार फिर से विवाद में घिर गए हैं। इस बार भी उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने और वल्गैरिटी फैलाने का आरोप है। जियो हॉस्टार स्टार के शो हफ्ता वसूली में उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि मुनव्वर का सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया है। एक वकील ने ट्वीट किया है कि वह मुनव्वर के खिलाफ शिकायत भेज चुकी हैं। लोग उस शो की तुलना समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट से कर रहे हैं।वकील ने की शिकायत अमिता सचदेवा नाम की वकील ने X पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने एक ईमेल का स्क्रीनशॉट लगाकर लिखा है, 'मैंने खुद आदतन कानून तोड़ने वाले मुनव्वर फारूकी के खिलाफ 'हफ्ता वसूली' शो के लिए शिकायत भेजी है, जो कि जियो हॉटस्टार पर आता है। वल्गैरिटी प्रमोट करने, कई धर्मों का अपमान करने, संस्कृति मूलों की अवहेलना करने, युवाओं के दिमाग और समाज म...