नई दिल्ली, जुलाई 14 -- स्टैंड-अप कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' के विनर मुन्नवर फारूकी की पत्नी मेहजबीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को लाइफ से जुड़ी अपडेट देती रहती हैं। अब मेहजबीन ने मुनव्वर फारुकी के बेटे मिकाइल को गोद में लिए हुई हॉस्पिटल से तस्वीर शेयर की है। इन दो तस्वीरों में मिकाइल के हाथों में वीगो लगा देखा हा सकता है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद सभी जानना चाहते थे कि आखिर मिकाइल को हॉस्पिटल में क्यों एडमिट करवाना पड़ा।बीमार हुए मिकाइल मेहजबीन की पोस्ट के मुताबिक मिकाइल को वायरल इन्फेक्शन हो गया है जिस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। मेहजबीन ने मिकाइल को गोद में लिए हुए हॉस्पिटल के से तस्वीर शेयर की है। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है , 'जल्दी ठीक हो जाओ मेरे बेबी बॉय'। साथ ही दूसरे पेरेंट्स से इस...