नई दिल्ली, जून 22 -- स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी इस वक्त अपनी पहली वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी को लेकर चर्चा में हैं। उनकी वेब सीरीजी 20 जून को प्रीमियर हुई है। मुनव्वर इस सीरीज के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस सीरीज के प्रमोशन के लिए दिए एक इंटरव्यू में मुनव्वर फारूकी ने खुद को शाहरुख खान की फर्स्ट कॉपी बताया है। शाहरुख के फैंस को मुनव्वर की ये बात पसंद नहीं आई। लोग कह रहे हैं कि शाहरुख खान की इतनी बेइज्जती कैसे। मुनव्वर ने क्या कहा बॉलीवुड बबल से खास बातचीत में मुनव्वर फारूकी ने कहा कि उन्हें लोग शाहरुख खान की फर्स्ट कॉफी बुलाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी तुलना शाहरुख खान से की जाए तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। उन्होंने कहा, "मेरी अगर किसी से तुलना करनी चाहिए, मुझे कोई दिक्कत नहीं है कि कोई मेरी शाहरुख खान से तुलना करे। बिलकुल मुझे बहुत अच...