नई दिल्ली, जून 26 -- स्टैंडअप कॉमेडियन और रैपर मुनव्वर फारूकी अब एक एक्टर भी बन चुके हैं। हाल ही में उनकी पहली वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी रिलीज हुई है। इस सीरीज में मुनव्वर फारूकी मेन लीड निभाते नजर आए हैं। मुनव्वर इन दिनों अपनी सीरीज के प्रमोशन में व्यस्त हैं। सीरीज के प्रमोशन के लिए दिए एक इंटरव्यू में मुनव्वर ने बताया कि उन्हें कटरीना कैफ और आलिया भट्ट की फिल्म के लिए भी रोल ऑफर हो चुके हैं। हालांकि, मुनव्वर ने साफ किया कि वो रोल बहुत छोटे-छोटे थे।कब से एक्टिंग करना चाहते थे मुनव्वर? जूम से खास बातचीत में मुनव्वर से पूछा गया कि आपको कब लगा कि आप फिल्मों और सीरीज में जाओगे। इस सवाल के जवाब में मुनव्वर ने कहा, "तो हीरो मुझे लगता है, बचपन में सबको बनना था। तो वो वाली ख्वाहिश जो होती है कि हीरो हूं मैं , मुझे बनना नहीं है, मैं नहीं जा रहा है ऑड...