देवघर, सितम्बर 27 -- देवघर। मोहनपुर थाना अंतर्गत मेदनीडीह गांव में 22 वर्षीया विवाहिता मुनमुन देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में मृतका के भाई ने उसके ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। नगर के बसमत्ता निवासी मृतका के भाई रमेश पंडित द्वारा थाना में दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया गया है कि 22 वर्षीया बहन मुनमुन देवी की शादी चार माह पूर्व ही हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार मोहनपुर थाना के मेदनीडीह गांव निवासी पूरन पंडित के साथ धूमधाम से की गयी थी। विवाह के एक माह बाद तक सब कुछ सामान्य रहा। लेकिन उसके बाद मुनमुन को ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। आवेदन में कहा गया है कि मुनमुन का पति पूरन पंडित, देवर बीरेंद्र पंडित, सास राबड़ी देवी और ससुर बीरबल पंडित लगातार दो लाख रुपए नकद और एक मोटरसाइकिल की मांग दहेज के रूप ...