चक्रधरपुर, फरवरी 26 -- मनोहरपुर।आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सदबमड़ी गांव के रहने वाले 54 वर्षीय धर्मेंद्र बरवा मंगलवार सुबह मुनगा के पेड़ से गिरकर जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायल के परिजनों ने बताया कि वह सूटी तोड़ने पेड़ पर चढ़े थे। इस दौरान पैर फिसल गया, जिससे वे घायल हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें राउरकेला रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...