हजारीबाग, जुलाई 15 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। शहर के मुनका बगीचा मंदिर विवाद में सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने रोशन झा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही विधि व्यवस्था भंग करने के आरोप में दर्जनों नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि हंगामा खड़ा करने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने सीसीटीबी फुटेज खंगाली जा रही है। सदर थाना पुलिस के अनुसार सड़क जाम कर हंगामा करने वाले लोगों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...