मेरठ, मई 15 -- मेरठ। सूरजकुंड स्थित बसपा जिला कार्यालय पर बुधवार को आयोजित बैठक में पार्टी के पदाधिकारी और दिग्गज नेता पहुंचे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी बाबू मुनकाद अली ने पार्टी सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर प्रत्येक विधानसभा में बनाई जा रही सेक्टर कमेटियों की समीक्षा की। पार्टी के पश्चिमी यूपी प्रभारी बाबू मुनकाद अली ने जिले की विधानसभावार सेक्टर कमेटियों के गठन की समीक्षा की। समीक्षा में पाया कि 60 से 70 फीसदी विधानसभा की सेक्टर कमेटियों का गठन का कार्य पूरा कर लिया गया है। प्रत्येक विधानसभा में 10 बूथों का एक सेक्टर बनाया गया है। उन्होंने संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया। पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह पुराने कार्यकर्ताओं से संपर्क करें, सक्रियता बढ़ाएं। जो नए लोग पार्टी में आना चाहते है, उन्हें पार्टी में शामि...