रुद्रप्रयाग, सितम्बर 1 -- केदारनाथ हाईवे पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड जाते हुए एक शटल सेवा के वाहन पर पहाड़ी से अचानक पत्थर और बोल्डर गिर गए। हादसे में वाहन में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर घायल हो गए। वाहन में कुल 11 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव के लिए सोनप्रयाग पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और वाईएमएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब सोनप्रयाग से गौरीकुंड जा रहे शटल सेवा वाहन पर मुनकटिया के पास अचानक पहाड़ी से बड़े बोल्डर गिए गए। जिससे वाहन उसी स्थान पर दब गया। वाहन में सवार 11 लोग चिल्लाने लगे। रोते बिलखते कुछ यात्री बाहर निकल गए, जबकि दो यात्रियों की वाहन के अंदर पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई। इनमें से चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना...