मोतिहारी, दिसम्बर 29 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। स्थानीय मदरसा चौक स्थित किराना दुकान पर रविवार की शाम बदमाशों के द्वारा दुकानदार से करीब एक लाख रुपये की लूट के बाद शहर के व्यवसायियों में भय एवं आतंक का माहौल है। पुलिस के द्वारा इस चौक सहित आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगाल कर बदमाशों का सुराग पाने में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने अपराधियों की पहचान कर शीघ्र ही घटना के उद्भेदन व बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है। विदित हो कि नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के बाजार की अर्थव्यवस्था में नेपाली ग्राहकों की बड़ी भागीदारी होती है। जाहिर है कि दोनों देश के मुद्रा का विनिमय इन बाजारों में अवैध रूप से ही सही लेकिन बड़े पैमाने पर होता है। इस कारोबार से जुडे़ व्यवसायी अक्सर बदमाशों का आसान शिकार साबित होते हैं। पूर्व में वर्ष 2021 ...