रांची, मई 12 -- रांची, संवाददाता। भारतीय रिजर्व बैंक पटना क्षेत्रीय कार्यालय ने सोमवार को बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए मुद्रा प्रबंधन में क्षमता संवर्धन पर कार्यशाला की। इसका शुभारंभ आरबीआई पटना के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविंद ने किया। कार्यशाला का उद्देश्य बैंकों को मुद्रा प्रबंधन से संबंधित रिजर्व बैंक के निर्देशों के प्रति जागरूक करना, ग्राहक सेवा में सुधार लाना व आम लोगों को विभिन्न मूल्यवर्ग के उच्च गुणवत्ता वाले नोट उपलब्ध करने पर जोर देना था। मौके पर क्षेत्रीय निदेशक ने प्रतिभागियों को आरबीआई की स्वच्छ नोट नीति के बारे में जानकारी दी। साथ ही बैंकों को सक्रिय रूप से नोट एवं सिक्का विनिमय मेले आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...