भभुआ, नवम्बर 2 -- जलजमाव, अतिक्रमण, यातायात, गली-नाली की समस्या से जूझ रहे शहरवासी सालों से झेल रहे समस्याएं, पर नहीं निकाला जा रहा है समाधान का रास्ता (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदाता मुद्दों के आधार पर मतदान करने का मूड बना रहे हैं। उनके मूड को भांपने के लिए शहर के कुछ लोगों से रविवार को बातचीत की। उनसे हुई बातचीत से ऐसा लगा कि विकास कार्य को लेकर वह गंभीर हैं और भभुआ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व उन्हीं के हाथों में सौंपना चाहते हैं, जो इलाके का विकास कर सकें। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, अतिक्रमण, यातायात, गली-नाली, जलजमाव की समस्या को दूर करा सके। स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया करा सकें। शहर के निरज गुप्ता, विमलेश कुमार कहते हैं कि हम युवा विकास के मुद्दे पर वोट देंगे। जाति-पार्टी के चक्...