पटना, सितम्बर 28 -- भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि आज देश में मुद्दों पर आवाज उठाने वालों को जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने लद्दाख के आंदोलन से जुड़े सोनम वांगचुक का उदाहरण दिया और कहा कि उन्हें छठी अनुसूची और अलग राज्य की मांग करने के कारण एनएसए के तहत जेल भेज दिया गया। उत्तराखंड में पेपर लीक तो, बिहार में संविदा कर्मियों तथा बर्खास्त कर्मचारियों की स्थायी नौकरी की मांग को दबाने के लिए लाठीचार्ज किया गया। रविवार को दीपंकर भट्टाचार्य ने आईएमए सभागार में 'बिहार बदलाव के मुद्दे और दिशा विषय पर आयोजित परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार), ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज और ऑल इंडिया पीपल्स फोरम के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि संगठित होने की हर कोश...